हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा
नूंह – नूंह से विधायक और सीएलपी नेता चौधरी आफताब अहमद(CLP leader Chaudhary Aftab Ahmed) ने शुक्रवार को नूंह जिला कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र ने कांग्रेस सरकार बनने पर देश के हर युवा को रोजगार की गारंटी दी जायगी।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर देश के युवाओं को केंद्र सरकार के 30 लाख के करीब रिक्त पदों पर भर्ती की गारंटी दी जाएगी। हमारी हर युवा की गारंटी पहली नौकरी की होगी। इसके तहत 25 वर्ष से कम उम्र के पढ़े- लिखे युवाओं को एक लाख रुपये सालाना यानी 8,500 रुपये प्रतिमाह की नौकरी की गारंटी दी जाएगी। इसके लिए सरकार प्रशिक्षुता का अधिकार कानून लाएगी।
उन्होंने कहा कि तीसरी गारंटी पेपर लीक से मुक्ति की दी जाएगी। इसके लिए भी सरकार एक कानून लेकर आएगी।
उन्होंने बताया कि आज हरियाणा सहित देश भर में रोज़ नौकरियों के पर्चे लीक हो रहे हैं जिससे युवा तंग आ चुके हैं। आफ़ताब अहमद ने कहा कि चौथी गारंटी सामाजिक सुरक्षा की होगी, जिसके तहत ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक, कारपेंटर, डिलीवरी ब्वॉय और टैक्सी ड्राइवर जैसे काम करने वालों को पेंशन के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून बनाएगी। इसके अलावा युवा रोशनी नाम से 5 हजार करोड़ रुपये का एक फंड बनाया जाएगा, जिसे देश के सभी जिलों में बराबर बांटा जाएगा। इस राशि से 40 वर्ष से कम के युवा स्टार्टअप शुरू कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के फ़ायदे तो जुमले निकले लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर पाँच चीजें सुनिश्चित की जायेंगी जिसमें भर्ती की गारंटी, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा, युवा रोशनी मुख्य हैं। इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद सहित दर्जनों नव युवक व ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे।