तहलका जज्बा / प्रवीण कौशिक
घरौंडा। गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव तेग बहादुर सिंह सभा गुरुद्वारा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरु पर्व पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने गुरुद्वारे में पहुंच कर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु पर्व पर लंगर भी लगाया गया। सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी। वही गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण को सरोपा पहना कर सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी भक्ति और शक्ति के प्रतीक थे। गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सारा जीवन न्योछावर कर दिया यहां तक कि उन्होंने अपने साहिबजादो की भी कुर्बानी दे दी थी, मानवता व इतिहास में इसको भुलाया नहीं जा सकता। ये हम सब के लिए जरूरी भी है कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धर्म व संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ गुरु गोबिंद सिंह की सोच थी कि न तो किसी से डरना चाहिए और न ही किसी को डराना चाहिए, मगर धर्म, संस्कृति व राष्ट्र के लिए अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वाह करे और मानवता व समाज की सेवा करना भी जरूरी है। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, नपा पूर्व चेयरमैन अमरीक सिंह, बाबा मीर सिंह, पार्षद अमनदीप सिंह, अमित गुप्ता, अश्विनी राणा, पार्षद प्रतिनिधि जयभगवान सेन, सरदार सुरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।