- किडनैप मामले में पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन
तहलका जज्बा / ब्यूरो
कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में शुक्रवार दोपहर दंपती ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुंरत पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान कमिश्नर दफ्तर परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। दंपती ने बताया कि गुंडों ने दिनदहाड़े उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया है। उन्हें आशंका है कि बेटी को किडनैप करने के बाद मर्डर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। बिल्हौर थाने में सुनवाई नहीं होने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
मान नवादा उत्तरी पुरा बिल्हौर के रहने वाले राकेश दुबे ने बताया कि उनकी बेटी 31 अगस्त 2024 को बिल्हौर के खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने गई थी। इसके बाद उनकी बेटी लापता हो गई। उन्होंने बिल्हौर थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उनकी बेटी मंदिर से निकलने के बाद ई-रिक्शा से जाते हुए देखी गई। ई-रिक्शा का पीछा एक काली स्कॉर्पियो कर रही थी।
आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उनकी बेटी को तीन महीने पहले किडनैप करने के बाद मर्डर कर दिया है। बिल्हौर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद साठगांठ करके छोड़ दिया। थाने से लेकर एसपी और डीसीपी दफ्तर के बाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एप्लिकेशन की लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इसी से आहत होकर दंपती ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह करके जान देने का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचा लिया और समझाने के बाद अफसरों के सामने पेश किया। पुलिस कमिश्नर को पूरे मामले की जानकारी दी।इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले में जांच बैठा दी है। थानेदार से युवती के गुमशुदगी को लेकर पूरी आख्या तलब की है। संबंधित एसीपी को मामले में की जांच का आदेश दिया है।