- करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान
- गनीमत रही, नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
- छाता थाना क्षेत्र में चल रहा था मेला
हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
छाता / मथुरा। देर रात आई तेज आंधी ने मथुरा में तबाही मचा दी। यहां के देहात इलाकों में जहां कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ कर गिर पड़े। वहीं छाता तहसील के नरी सेमरी देवी मंदिर के पास चल रहे मेले में चार झूले धराशाई हो गए। 60 फीट ऊंचे झूले गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। झूलना गिरने की जगह पहुंचे लोगों ने जब स्थिति को देखा तो राहत की सांस ली।

छाता तहसील के नरी सेमरी गांव में देवी का प्रसिद्ध मेला चल रहा। चैत्र नवरात्र के अवसर पर यहां प्रतिवर्ष मेला लगाया जाता है। जिसमें दूर दराज से झूला लगाने और दुकान लगाने लोग आते हैं। नरी सेमरी देवी को नगरकोट वाली देवी का प्रतिरूप कहा जाता है। यही वजह है कि यहां श्रद्धालुओं की संख्या भी अच्छी खासी रहती है। आंधी शुरू होने से पहले ही तेज हवा चलने पर झुला चलाने वालों ने इसका संचालन रोक दिया। इसके साथ ही जो लोग मौजूद थे उनको मौके से हटा दिया। बताया जा रहा है कि रात आई आंधी तूफान ने मेला को तहस नहस कर दिया। यहां चार झुला तेज आंधी के कारण गिर पड़े। इनमें एक झूला की ऊंचाई 60 फीट से ज्यादा थी।
नरी सेमरी मेला में झूला लगाने के लिए अतरौली अलीगढ़ से जीतू भी आए हुए हैं। जीतू ने हवाई झूला लगाया। यहां देर रात आई आंधी के कारण दो हवाई,एक नाव और एक ट्रेन झुला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। झूला लगाने वालों ने बताया कि करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।