– आरोपी पर 34 से अधिक मुकदमे
तहलका जज्बा / ब्यूरो
मेरठ। सरूरपुर थाना पुलिस ने गोकशी के कई मुकदमों में वांछित बदमाश इस्तकार को रविवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न मामलों के 34 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी सरुरपुर रविवार सुबह को बरनावा पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि एक माह पूर्व खिवाई के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आ रहा है। इसी बीच आरोपी इस्तकार निवासी खिवाई हाथ में बोरा लिये हुए आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने फायर कर दिया। पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और गोकशी में इस्तेमाल उपकरण बरामद कर लिए। आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सरुरपुर भेजा गया।