तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत जिले में एक जनवरी से प्रारंभ हुआ स्वच्छता अभिवान प्रभावी रूप से चल रहा है। इस महत्त्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य सभी सरकारी कार्यालयों सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता और सौंदर्यकरण को बढ़ावा देना है। जिला में स्वच्छ हरियाणा अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को डीसी विक्रम सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को लोगों की नियमित दिनचर्या की आदतों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन में विकास के द्वार खोलती है। स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता करते हुए स्वच्छता के नए मानक स्थापित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में हर पहलू से विभागाध्यक्ष भागीदार बनें।
सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर चल रहा सफाई अभियान
डीसी ने बताया कि इस दौरान सभी सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला में सरकारी भवनों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं। सरकारी भवनों की सफाई, वेस्ट मटेरियल मैनेजमेंट और स्थलों के सौंदर्यकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्क्रैप डिस्पोजल और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष टीमें गठित की गई।
30 दिन चलेगा विशेष अभियान
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने “स्वच्छ हरियाणा मिशन” के अंतर्गत दिसंबर, 2024 के चौथे सप्ताह से 31 जनवरी, 2025 तक हरियाणा राज्य में लगभग 30 दिनों का एक विशेष अभियान आयोजित किया है, जो सभी सरकारी विभागों में उनके संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों/अधिकारियों सहित दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान का फोकस प्रशासनिक विभागों/निदेशालयों आदि के साथ-साथ सेवा वितरण के लिए जिम्मेदार तथा सार्वजनिक इंटरफेस वाले क्षेत्रीय/बाहरी कार्यालयों पर होगा।
यह रहे मौजूद
बैठक में सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज व सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।