नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
तहलका जज्बा / रोहतक। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान अपनी प्राचीन समृद्ध सनातन संस्कृति के लिए जाना जाता है। हमारे पवित्र धार्मिक अनुष्ठान और सनातन परंपरा हिंदुस्तान का निर्माण करती है। यह भारतीय संस्कृति की पहचान है। ऋषि मुनियों और संतों की वाणी ने हमेशा समाज को सही रास्ता दिखाने का काम किया है। धार्मिक अनुष्ठान जीवन की बाधाओं को पार करते हैं।
श्री विज रविवार को रोहतक शहर में माता दरवाजा के समीप स्थित परम सिद्ध पीठ शंकट मोचन धाम में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन अवसर पर मौजूद नागरिकों को मुख्य अतिथि के रूप में अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी उमंग और जोश का दिन है। यह संगीत और ज्ञान का दिन है। बसंत पंचमी झूमने, नाचने, गाने तथा हंसने और हंसाने का दिन है। यह दिन प्रकृति के साथ-साथ इंसान में भी सकारात्मक बदलाव लाता है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के बाद मौसम खुशनुमा होता है और मौसम सुहानी करवट लेता है। बुझे हुए फूल खिलने लगते हैं, जो आगे आने वाली खुशहाली का संकेत होते हैं। मौसम में एक तरह से बाहर आती है। उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु में पक्षी भी अपने घोंसले से बाहर आकर प्रकृति का आनंद लेते हैं।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपना संदेश देते हुए कहा कि ईश्वर ने अनेक तरह के मौसम और फल-फूल के साथ विभिन्न तरह की अनमोल सौगात देकर इस धरती को एक स्वर्ग बनाया है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड जाने के बाद हमारे अंदर एक नई तरह की ऊर्जा आती है और जिससे काम में तेजी आती है। यह हर तरह से समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने यहां पर भजनों द्वारा की जा रही अमृत वर्षा के बारे में कहा कि यह हमें सही दिशा में चलने का संदेश देते हैं। शुद्ध तन और आत्मा ही हमारे जीवन का मूल मंत्र है।
बजट से आम आदमी को राहत मिली है:अनिल विज
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री श्री विज ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया गया है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। घरेलू चीजों पर टैक्स कम होने से घर का खर्च काम होगा। उन्होंने कहा कि बजट में साधारण आदमी का ध्यान रखा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख रुपए से बढ़कर पांच लाख कर दी गई है। इससे किसान और अधिक खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए मासिक आय वाले को कर मुक्त किया गया है, जिसमें नौकरीपेशा के साथ-साथ अन्य कोई काम करने वाले भी शामिल होते हैं, उनको बहुत बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेश के परिवहन बेड़े को बढ़ाया जा रहा है। बस अड्डों पर मुसाफिरों को सरकार द्वारा टूरिज्म के माध्यम से शुद्ध भोजन मुहैया करवाया जाएगा, इसके लिए प्रदेश के कुछ बस अड्डों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज को नंबर वन बनाया जाएगा, जिस पर पूरी गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है। ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से बसों की लोकेशन का भी पता चलेगा, जो नागरिकों के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी।