Saturday, July 27, 2024
No menu items!
spot_img
HomeराजनीतिHaryana News: 10 मार्च को रोहतक में होगा वाल्मीकि सम्मेलन: जयवीर वाल्मीकि

Haryana News: 10 मार्च को रोहतक में होगा वाल्मीकि सम्मेलन: जयवीर वाल्मीकि

हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज

खोल – रविवार को खरखोदा के विधायक पूर्व सीपीएस जयवीर वाल्मीकि कोसली व जखाला मे पहुंचे। जहां समाज के लोगों ने उनका पगड़ी पहनकर स्वागत किया। पूर्व सीपीएस ने वाल्मीकि मन्दिर कोसली में समाज के लोगों को सम्मेलन का न्यौता देते हुए कहा कि रोहतक गोहाना रोड़ (Rohtak Gohana Road) पर शिव धर्मशाला (Shiv Dharamshala) में कांग्रेस का वाल्मीकि सम्मेलन 10 मार्च को होगा।

जिसमे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Rajya Sabha MP Deependra Hooda) मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया यह सम्मेलन सोनीपत, करनाल और अम्बाला में हो चुका है हर लोक सभा मे यह प्रोग्राम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस भाजपा सरकार (BJP government) में गरीब परिवार पिस्ता जा रहा है। गरीबी रेखा में रहने वालों की तादात 80 करोड़ से ज्यादा हो गई है। भाजपा सरकार वाल्मीकि समाज के साथ हर तरह की ज्यादती कर रही है। उन्होंने कहा कि रोटी ही नही चाहिए बल्कि रोजगार भी चाहिए। क्योंकि सबको अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य चाहिए।

खड़े होने के लिए रोजगार चाहिए। हम रोजगार मांगते है न कि रोटी मांगते है। उन्होंने कहा कि पद खाली होने के बाद भी सफाई कर्मचारियों की भर्ती नही की जा रही, भूपेंद्र हुड्डा  सरकार ने 10 हजार सफाई कर्मचारी लगाए थे। इस सरकार ने  ने एक भी सफाई कर्मचारी की भर्ती नही की है। जबकि नगरपालिका व अन्य विभागों में सफाई कर्मचारियों के हजारों पद खाली पड़े है।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता ओमप्रकाश डाबला, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव, राजकुमार, संदीप पंच, राजेन्द्र पंच, कृष्ण पंच, कृष्ण मटरू, मुरारी लाल, सुभाष, महेंद्र सिंह, कंवर सिंह, विनोद, पुष्पा पंच, संजय उर्फ बुग्गा पूर्व पंच, एडवोकेट सुरेश, वीरेंद्र सिंह, गुरसेवक, काके, रणधीर सिंह पूर्व सरपंच, सन्नी कुमार चिंकी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »