हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना कस्बे (sohna town)में निःशुल्क कंप्यूटर सेंटर का उदघाटन रविवार, 25 फरवरी को होगा। उक्त सेंटर वार्ड नम्बर 15, मोती प्लाजा के सामने स्थापित किया है। जिसकी स्थापना पार्षद संदीप सिंगला पिंटू ने की है। ताकि बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान अर्जित हो सके। इसके अलावा कार्यालय का भी विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
वार्ड नम्बर 15 के पार्षद संदीप सिंगला(Councilor Sandeep Singla) ने बताया कि समाजसेवा से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। राजनीति पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त कंप्यूटर सेंटर की स्थापना निःशुल्क की है ताकि बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि पहले चरण में 10 कंप्यूटर लगाए गए हैं। जरूरत के अनुसार कंप्यूटर बढ़ाये जाएंगे। पार्षद का कहना है कि वर्तमान समय कंप्यूटर का है। जिसके बिना विद्यार्थी पढ़ने में भी असमर्थ रहता है। उद्घाटन अवसर पर काफी लोगों के पहुंचने की संभावना है।