Wednesday, February 19, 2025
No menu items!
spot_img
HomeखेलHaryana News: मुख्यमंत्री कप 2024 की खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं...

Haryana News: मुख्यमंत्री कप 2024 की खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं में होगा निखार

तैयारियों के लिए खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश

हिंदुस्तान तहलका/ अनीश कौशिक

पानीपत – खेल विभाग  के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि प्रदेश में होने मुख्यमंत्री कप 2024 (Chief Minister Cup 2024) में खिलाडिय़ों की अधिक से अधिक भागीदारी रहेगी। राज्य स्तर पर प्रथम विजेताओं 2 लाख रुपये, द्वितीय विजेताओं को डेढ़ लाख रुपये व तृतीय विजेताओं को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

मुख्यमंत्री कप 2024 के अंतर्गत खिलाड़ी कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल व बास्केटबॉल खेलों में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। इन प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों की प्रतिभा में निखार आएगा। प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

वीडियो कांफ्रेंस में खेल विभाग की महानिदेशक यशवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता 14 से 23 वर्ष के युवा खिलाड़ियों के लिए ओपन रखी गई है। रजिस्ट्रेशन में केवल आयु का प्रमाण पत्र देना जरूरी है। प्रदेश के किसी भी क्षेत्र के खिलाड़ी को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य खिलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना है। यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर 28 फरवरी से 3 मार्च तक खण्ड स्तर पर, 5 मार्च को जिला स्तर पर तथा 7 मार्च को जोनल स्तर पर आयोजित होगी व 9 मार्च को पंचकूला में यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीडियो कांफ्रेंस के बाद आयोजित बैठक में कहा कि इन प्रतियोगिताओं में स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं व खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के पीटीआई (PTI) व डीपीई ( DPE) की अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों से आह्वान किया कि वे इन प्रतियोगिताओं में अपनी टीम बनाकर विभाग की वेबसाईटharyanasports.gov.in/cmcup2024पर अधिक से पंजीकरण करवाएं। उन्होंने प्रतियोगिताओं के लिए पुलिस सुरक्षा व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिए। जिला में यह प्रतियोगिता 28 फरवरी को इसराना, मडलौडा, पानीपत और 1 मार्च को समालखा, बापौली, सनौली में आयोजित होगी। बैठक में एडीसी पंकज यादव, जिला खेल अधिकारी सतेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »