तहलका जज्बा / डॉ प्रवीण कौशिक
घरौंडा। भाजपा प्रदेशध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के विरुद्ध रचे गए सड़यंत्र को लेकर ब्राह्मण समाज मोहन लाल बड़ोली के पक्ष मे उतर आया है।
क्षेत्र के ब्राह्मण समाज की एक बैठक ब्लॉक प्रधान ललित शर्मा की अध्यक्षता मे ब्राह्मण धर्मशाला मे सम्पन्न हुई। जिसमे ब्राह्मण नेता मोहन लाल बड़ोली के विरुद्ध रचे गए षड्यंत्र की निंदा की गई।
बैठक मे प्रधान ललित शर्मा, अमरजीत कोहण्ड, दीपक हरसिंह पूरा ने कहा की बड़ोली को एक साजिश के तहत फसाया गया है। क्योंकि बड़ोली ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए जहाँ एक तरफ पार्टी को मज़बूत किया है वही समाज के भी एक कद्दावर नेता के रूप मे उभरे है। बड़ोली के नेतृत्व मे पूरे हरियाणा का ब्राह्मण एक जुट हुआ ओर पार्टी को सता मे लाने मे अहम भूमिका निभाई है। जिनकी लोकप्रियता प्रदेश के कुछ नेताओं को हजम नहीं हो रही है। ओर इस झूठे षड्यंत्र के अंदर फंसा कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने एक महिला को बलि का बकरा बनाया है ओर इस प्रकार कि गंदी राजनीति कर बड़ोली को बदनाम करने कि कोशिश कि जा रही है। जिसको समाज कभी सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उक्त महिला ने जिस महिला का साथ होने का हवाला दिया है उसने मिडिया के सामने आकर दूध का दूध व पानी का पानी कर दिया है। जिससे स्पष्ट हो गया है कि यह सारा ड्रामा बड़ोली कि छवि खराब करने व पैसे के लालच मे किया गया है।ओर समाज को क़ानून पर पूरा भरोसा है कि क़ानून गलत नहीं करेगा।
इस मौक़े पर कृष्ण शर्मा,सुशील कौशिक,सतीश पंडित, प्रेम, सोनू, दीपक शर्मा, मेघ राजशर्मा, राजबीर शर्मा,राम प्रकाश शर्मा, कमलजीत शर्मा, राजेश शर्मा, नरेंद्र खोराखेड़ी आदि मौजूद रहे।