Thursday, July 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबाद24 वीं ऑल हरियाणा किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सगी दो बहनों व...

24 वीं ऑल हरियाणा किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सगी दो बहनों व चार साल के भाई ने जीते पांच गोल्ड मेडल

– रिद्धिमा कौशिक को मिला बेस्ट फाइटर अवार्ड
-खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया सम्मानित

हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा  
फरीदाबाद। सेक्टर-12 में आयोजित 24 वीं ऑल हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने पांच गोल्ड मेडल जीतकर न केवल अपने मां बाप को गौरवान्वित किया है, अपितु इलाके का नाम रोशन किया है। इनमें सगी दो बहनों रिद्धिमा कौशिक व विधिका कौशिक ने इस प्रतियोगिता में दो दो गोल्ड मेडल जीते, वहीं इनके छोटे चार वर्षीय भाई निलांश देव भौंग़रा ने गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है कि बच्चे भी किसी से कम नहीं। जिस समय तीनों बच्चों को खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया तो खुशी के इस पल को देख मां बाप भावुक नजर आए। इन बच्चों में शामिल अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाडी रिद्धिमा कौशिक को बेस्ट फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया है।

फरीदाबाद सेक्टर 12 खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 20 से 22 जून तक हरियाणा स्टेट किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, कैथल समेत ज्यादातर प्रदेश के जिलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। संतोष थापा ने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देते हुए बताया कि एकेडमी की ओर से रिद्धिमा कौशिक का सम्मान समारोह किया जाएगा।

कोच संतोष थापा ने बताया कि विधिका कौशिक ने 10 से 12 आयु वर्ग के 37 किलो भार में किक लाइट बॉक्सिंग व लाइट कॉन्टेक्ट में गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह रिद्धिमा कौशिक ने 13 से 15 आयु वर्ग के 55 किलो भार में किक लाइट्स कॉन्टैक्ट में गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाडी रिद्धिमा कौशिक को बेस्ट फाइटर का अवार्ड भी दिया गया। इन सगी दोनों बहनों 27 अगस्त से तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। अब दोनों बहनें नेशनल प्रतियोगिता में पसीना बहाकर गोल्ड मेडल जीत प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। आज हरियाणा के युवा देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है और हम मिलकर भारत को 2036 ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं।

इससे पहले रिद्धिमा कौशिक वूशु सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपना रिकॉर्ड बना चुकी है। जबकि दोनों बहनें किक बॉक्सिंग में कई बार गोल्ड मेडल जीतकर अपने इलाके का नाम रोशन कर चुकी हैं। बच्चों की इस कामयाबी के पीछे इनके कारोबारी पिता सुरेंद्र कौशिक व माँ रितु कौशिक का अहम योगदान रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »