- बिजली विभाग का एक्सईएन किया सस्पेंड
- निक्कर में फिनिक्स क्लब में पहुंचे थे एक्सईएन
- क्लब के स्टाफ ने इस पर जताई आपत्ति
- एक्सईएन ने क्लब का बिजली कनेक्शन कटवा दिया
हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बिजली निगम के एक्सईएन (XEN) हरीश गोयल को सस्पेंड कर दिया है। एक्सईएन पर आरोप है कि वे सोमवार रात को एक क्लब में निक्कर (शॉर्ट्स) पहनकर पहुंचे थे। जब क्लब के स्टाफ ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने क्लब का बिजली कनेक्शन कटवा दिया। मंगलवार सुबह क्लब के स्टाफ ने मंत्री अनिल विज से संपर्क किया। उन्होंने अधिकारी की तरफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। विज ने मामले की जानकारी जुटाने के बाद एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। हालांकि, उनके सस्पेंशन का आधिकारिक पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है।