हिंदुस्तान तहलका / विष्णु हरि पाठक
कोमिला, बांग्लादेश | 30 जून 2025 — बांग्लादेश के कोमिला ज़िले के मुरादनगर क्षेत्र में एक अल्पसंख्यक हिंदू महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ढाका सहित कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अब तक पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है।
घटना क्या थी ?
पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार, 26 जून की रात की है, जब महिला अपने पिता के घर पर मौजूद थी। उसी दौरान एक युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि आरोपी पहले से ही उसे परेशान करता रहा था |
घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने पीड़िता की दुष्कर्म के समय की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दी, जिससे पूरे बांग्लादेश में जनभावनाएं भड़क उठीं।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मुरादनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी ज़हीदुर रहमान ने बताया कि मुख्य आरोपी को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं चार अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया गया है जिन्होंने पीड़िता का वीडियो वायरल किया था। इन पर साइबर सुरक्षा अधिनियम और महिला हिंसा निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोमिला के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद नाज़िर अहमद ख़ान ने प्रेस वार्ता में कहा, “जांच जारी है और यदि अन्य की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
देशभर में विरोध प्रदर्शन
शनिवार की रात से ही ढाका विश्वविद्यालय सहित कई शैक्षणिक संस्थानों और शहरों में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। छात्रों और मानवाधिकार संगठनों ने दोषियों को सख्त सज़ा देने की मांग की है।
“Students Against Discrimination” जैसे मंचों ने न्याय की माँग करते हुए सड़कों पर मार्च निकाला और सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील की।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू
सोशल मीडिया पर इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कुछ अवामी लीग समर्थक पेजों ने दावा किया कि आरोपी स्थानीय बीएनपी नेता है। वहीं बीएनपी ने बयान जारी कर कहा कि आरोपी का संबंध अवामी लीग से है।
इस मामले ने अंतरिम यूनुस सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। लोगों ने देश में बढ़ती हिंसा और क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
पीड़िता ने शिकायत में क्या कहा ?
पीड़िता ने पुलिस में लिखित शिकायत में कहा है कि आरोपी उसी गांव में रहता है, जहां उसका पिता का घर है। पहले भी आरोपी उसे तंग करता था और गुरुवार की रात उसने जबरन उसके घर में घुसकर बलात्कार किया।
महिला का यह भी कहना है कि जब उसने शोर मचाया तो स्थानीय लोग दौड़कर आए और आरोपी की पिटाई की, लेकिन वह मौके से भाग निकला।
सरकार की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश के कार्यकारी सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफ़ीक़ुल आलम ने कहा कि घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और न्यायिक प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है। सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से वीडियो हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं।