हिन्दुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बलिदानियों को नमन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसका नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा मंडल प्रधान बिमला राघव द्वारा किया था। स्थानीय शिव कुंड परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा महिलाओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विमला राघव ने कहा कि शहीद हमेशा अमर रहता है। जिनके किस्से वर्षों तक याद रहते हैं। जो कभी भुलाए नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों की नापाक हरकत कायरता पूर्ण थी। बलिदानियों की शहादत पर सबको नाज है। इस अवसर पर शोभा सक्सेना, अलका छोंकर, ज्योति वर्मा, डोली, एकता ठाकुर, सुशीला, हेमलता, बिमला आदि महिलाएं मौजूद थीं।