हिन्दुस्तान तहलका / डॉ प्रवीण कौशिक
घरौंडा – ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रह्माकुमारी रेनू बहन ने कहा कि हर इंसान जीवन में खुश रहना चाहता है परंतु आज के समय में सब कुछ होते हुए भी इंसान अंदर से खालीपन का अनुभव कर रहा है अनेक प्रकार के तनाव , चिंता अनेक प्रकार की समस्याओं के कारण मानव दुखी चिंतित रहता है जीवन में सदा खुश कैसे रहे, सदा आनंदित कैसे रहे सदा आनंद का अनुभव करने के लिए 26 फरवरी को क्राउन सिटी पार्क में असीम आनंद की ओर हैप्पीनेस अनलिमिटेड विषय पर बहुत सुंदर कार्यक्रम रखा गया है इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी मुख्य वक्ता के रूप में पधार रही हैं जिनको राष्ट्रपति के द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है l जिनके अनेक टीवी चैनल पर कार्यक्रम लगातार प्रसारित होते रहते हैं l बहन रेणु ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है जो बिल्कुल निशुल्क है। रेनू बहन ने बताया कि कार्यक्रम में में विधायक हरविंदर कल्याण, एसडीएम राजेश कुमार सोनी, आईजी डॉक्टर राजश्री, नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता जगदम्बा एग्रीको के डायरेक्टर सतीश गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।