हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – फरीदाबाद में एसी नगर के रहने वाले हरविंदर सिंह और हरजीत सिंह ने बताया कि वे 10 साल से फरीदाबाद के नीलम फ्लाईओवर के नीचे अपनी कारें खड़ी करते आ रहे हैं। गली में गाड़ी खड़ी करने की जगह न होने के चलते वे कारों को अंदर नहीं ले जा पाते। शनिवार रात को भी वे अपनी दोनों कारें नीलम फ्लाईओवर के नीचे खड़ी कर घर चले गए थे। रात को किसी ने उनकी कारों में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि उन्हें रात को 12:30 बजे पड़ोसियों ने बताया की उनकी कारों में आग लगी हुई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो कारों में भीषण आग लगी हुई थी। आग लगने से उनकी कारें पूरी तरह जल गई और केवल पतरे का ढांचा रह गई।
हरविंदर ने बताया कि कुछ महीने पहले जब वह अपनी कार को पार्क कर रहे थे तो पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने उनसे यहां पर कार खड़ी करने को लेकर झगड़ा किया था। उन्हें शक है कि उन्हीं लोगों ने उनकी कारों को आग के हवाले किया है। उन्होंने नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।