-समीर खान को मिला Man of the match का खिताब
हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – 7वां ऑल इंडिया रविंदर फागना Under -17 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 रविंदर फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया। यह मैच जेपी क्रिकेट अकादमी और गुलाब क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मे जेपी क्रिक्रेट अकादमी ने गुलाब क्रिकेट अकादमी को 109 रन से हराया। यह मैच 40 ओवर का था और जेपी क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। जेपी क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 37.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 234 रन का लक्ष्य दिया। जेपी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए समीर खान ने 107 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 99 रन, अक्षित शर्मा ने 40 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। गुलाब क्रिक्रेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल डागर ने 8 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए, धर्मेन्द्र सिंह ने 8 ओवर मे 46 रन देकर 2 विकेट लिए, दिव्यांश कश्यप, बादल रावत और निशांत चौधरी ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलाब क्रिक्रेट अकादमी ने 33.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 125 रन बनाकर हार गई। गुलाब क्रिकेट अकादमी की ओर से कुणाल कालरा ने 67 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। जेपी क्रिक्रेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंकज ने 8 ओवर मे 25 रन देकर 4 विकेट झटके। युवराज सिंह 6 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके आलावा मयंक मदान, रितिक ठाकुर और समीर खान ने 1/1 विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच समीर खान को घोषित किया गया।