हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में ब्रेनिएक्स फेस्ट आयोजन किया है। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने तरह – तरह के लाइव वर्किंग मॉड्लस का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.आरती ने किया। इस अवसर विद्यालय में उपस्थिति अभिभावकों के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर न सिर्फ अवलोकन किया, बल्कि उनसें मॉडल्स के कार्यशैली के सबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त की।
कैमिस्ट्री विभाग के छात्र – छात्राओं ने रसायनों का इस्तेमाल करते हुए काफी सारी हैरतअंगेज एक्सपेरिमेंट करके दिखाए, जो किसी भी मायने में जादू से कम नहीं लग रहे थे। तो वहीं फिजिक्स विभाग के छात्र-छात्राओं ने फिजिक्स के नियमों का इस्तेमाल कर अपने एक्सपेरिमेंट्स से अभिभावकों को चौंका दिया।
वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने अभिभावकों को अपने मॉडलस की वर्किंग के जरिए आधुनिक लेने देन एवं वित्तीय प्रणाली को समझने में सहायता प्रदान की। इसी के साथ कला संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गयी पेंट्ग्सि ने अभिभावकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया।
इसके अलावा गणित, अंग्रेजी, हिन्दी एवं संस्कृत विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर भी काफी भीड़ रही। इसी के साथ प्राइमरी विभाग के बच्चों ने भी अभिभावकों को अपनी स्टाल्स पर खूब खींचा और उनके द्वारा बनाए गए छोटे – छोटे वर्किंग माड्लस कहीं हमारी आधुनिक जीवन शैली जैसे एकल परिवार पद्धति पर कटाक्ष करते हुए दिखाई दिए तो कहीं जंक फूड के दुष्प्रभावों को बताते हुए नज़र आए।