-तहसील कार्यालय का फर्जी कार्ड लगा कर मेले में घूम रहा था
हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में लगे 37 वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में प्रशासन का फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे एक युवक को सीएम फ्लाइंग टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना सूरजकुंड में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक बड़खल तहसील का कर्मचारी बनकर सूरजकुंड मेले का कार्ड लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर टीम में जाल बिछाया और उसको अधिकारी के फर्जी कार्ड के साथ हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम गोविंद सिंह बताया। वह सारन इलाके का रहने वाला है। उसके पास बड़खल तहसील कार्यालय का कार्ड मिला। इस बारे में तहसीलदार सुरेश से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस नाम का कोई कर्मचारी उनके कार्यालय में नहीं है। फिलहाल पुलिस ने तहसीलदार सुरेश की शिकायत पर आरोपी गोविंद सिंह के खिलाफ सूरजकुंड थाने कें केस दर्ज किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।