हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल। पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री और अहिरवाल क्षेत्र के दिग्गज नेता रहे राव बीरेंद्र सिंह की जयंती पर आज 20 फरवरी को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उनके छोटे पुत्र और पूर्व विधायक राव यादवेंद्र सिंह अपने सभी समर्थकों को साथ रेवाड़ी समाधि स्थल पर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।