हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – आज गांव कुंड में ग्राम पंचायत द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मालविका सुपुत्री नवीन वर्मा चीफ इंजीनियर डीएचबीवीएन हिसार का कॉमर्स विषय से राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से पीएचडी पूर्ण करने एवं उनके चचेरे भाई हिमांशु सोनी सुपुत्र सुनील सोनी का केमिस्ट्री विषय से केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में चयन होने पर मिठाई खिलाकर फूल मालाओं पगड़ी एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया। सरपंच मंजू शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार से दो भाई बहनों का पीएचडी करना गांव एवं परिवार के लिए बड़े ही गौरव की बात है ग्राम पंचायत कुंड द्वारा सभी होनहार बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए यह एक अनूठी पहल शुरू की गई है इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों कुंती देवी, नवीन वर्मा, सुमन सोनी, सुनील सोनी, उर्मिला सोनी का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में बुजुर्ग मंगतूराम शांडिल्य का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर महेश शर्मा, मुकेश जेई, पवन शांडिल्य, महावीर सोनी, देशराज बाबूजी, सुरेश यादव, उर्मिला यादव, गीता सोनी, सुमन सोनी, डॉक्टर मुकेश, गीतेश धनंजय, श्री श्याम विद्या निकेतन मांढण के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद राज शर्मा एवं गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चीफ इंजीनियर नवीन वर्मा ने समस्त ग्राम पंचायत एवं अन्य लोगों का आभार जताया।