हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा
नूंह – आज मंगलवार को नूंह के सनराइज पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी पल्स-टू के बच्चों दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फेयरवेल पार्टी स्कूल में बड़ी धूम धाम से मनाई गई है। जिसकी तैयारी में स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राओं कड़ी महनत की है।
कार्यकर्म के दौरान स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि कुछ दिन बाद बोर्ड की परीक्षा है और सभी विद्यार्थी इस परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाए। उन्होंने कहा की विद्यार्थी नकल का भरोसा न कर अपनी तैयारी बखूबी करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये परीक्षा केवल विधार्थियो की नही बल्कि उनके अभिभावको की भी है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्य कर्मो के माध्यम से समा बांध दिया।