-सह-संयोजक बने अनिल नागर
हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मददेनजर भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद लोकसभा प्रभारी जीएल शर्मा ने लोकसभा संचालन समिति का गठन किया है। जिसमे उन्होंने फरीदाबाद से दीपक मंगला को लोकसभा संयोजक, अनिल नागर को सह संयोजक व भूपराम पाठक को सह संयोजक नियुक्त किया है। आपको बता दे कि अनिल नागर को दोबारा सह-संयोजक बनाया गया है क्योकि 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में अनिल नागर ने सह-संयोजक रहते हुए पूरी निष्ठा से काम किया था। उनके संगठन के प्रति लंबे समय के अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है। अनिल नागर ने अपने इस नियुक्ति पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशध्यक्ष नायब सिंह सैनी, प्रभारी विप्लव कुमार देव, केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व लोकसभा प्रभारी जीएल शर्मा का आभार प्रकट किया है। अनिल नागर ने कहा कि पार्टी ने उनपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसे वह कभी टूटने नहीं देगें और जी जान से काम करेगें। उन्होनें दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद से पार्टी रिकार्ड मतो से विजयी होगी।