हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – प्रबुद समाजसेवी प्रदीप चौहान के निधन के बाद उनकी श्रद्धांजलि सभा आगामी 27 फरवरी को गांव टाकडी में आयोजित होगी। उनके पुत्र योगेश चौहान (बावल मंडल कार्यवाहक आरएसएस) ने बताया कि 27 फरवरी को सुबह के समय हवन यज्ञ, फिर ब्रह्मभोज ओर उसके बाद श्रद्धांजलि सभा ( रस्म पगड़ी ) आयोजित होगी।
उलेखनीय है समाजिक कार्यो में सदैव अग्रणीय रहने वाले प्रदीप चौहान का 16 फरवरी को निधन हो गया था। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजनीतिनिक, उद्योगपति, सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र संगठन के पदधिकारी शिरकत करेंगे। उन्होंने बावल के सभी लोगो से शोक सभा में शामिल होने का अनुरोध किया ताकि श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पिता की आत्मा को शांति मिले एवं ईश्वर के चरणों में स्थान मिले।