हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – जाट संस्था फरीदाबाद व हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के तत्वाधान में आगामी 25 फरवरी को प्याली चौक स्थित जाट संस्था की धर्मशाला में एक महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन हरियाणा युवा संघ के कार्यालय पर किया गया। उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया ने बताया कि आगामी 25 फरवरी को जाट संस्था फरीदाबाद व हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के तत्वाधान में एक महा रक्तदान शिविर प्याली चौक स्थित जाट संस्था की धर्मशाला में लगाया जाएगा। इस अवसर पर जाट संस्था फरीदाबाद व हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के सदस्यों के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों से रक्तवीर आकर रक्तदान करेगें। साथ ही शिविर के आयोजन के संदर्भ में कालेज के छात्र-छात्राओं को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
रक्तदान शिविर में एकत्र हुआ रक्त को जिला रैडक्रास सोसायटी की मार्फत सिविल अस्पताल बादशाह खान को दिया जाएगा। ताकि उक्त रक्त का उपयोग गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों तथा सडक़ दुर्घटना में घायल किया जा सकें।
इस अवसर पर जाट संस्था फरीदाबाद के प्रधान आजाद सिंह सांगवान, महासचिव रामनिवास केंदल, कोषाध्यक्ष धर्मपाल ओला के अलावा हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के