⇒ मैन ऑफ द मैच अजय जैन को किया घोषित
हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – बीडीएम कप 7वां ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया। यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और विजय दहिया क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।
इस मैच मे रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली (Ravinder Phagana Cricket Academy Pali) ने विजय दहिया क्रिकेट अकादमी को एक विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। विजय दहिया क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 310 रन का लक्ष्य दिया। विजय दहिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए याजस शर्मा ने 53 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 80 रन, पृथ्वी चौहान ने 70 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरीश भड़ाना, गर्व भड़ाना व ऋषभ ने 2/2 विकेट, परनव और प्रद्युमन ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 39.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 313 रन बनाकर जीत हासिल की। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से अजय जैन ने 127 गेंदों पर 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 160 रन हरिश भड़ाना ने 55 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।
विजय दहिया क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए युग गुप्ता, याजस शर्मा और शेखर विश्वकर्मा ने 2/2 विकेट सैफ हाशमी ने दो ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अजय जैन व फाइटर ऑफ द मैच याजस शर्मा को घोषित किया गया।