हिन्दुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम – साइबर ठगों को बैंक खाता बेचने के मामले में अब एक और बैंक का नाम सामने आया है। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने यस बैंक की दिल्ली की लाजपत नगर ब्रांच में तैनात मैनेजर मो. मुकिम व छतरपुर ब्रांच में तैनात डिप्टी सेल्स मैनेजर अनकेश व सेल्स आफिसर रोशन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अभी उस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी करने में कामयाब नहीं हुई है जो लोगों को अपने जाल में फंसाता था। पकड़े यह आरोपी वह है जो लोगों से ठगी हुई राशि को लेने के लिए साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। अभी तक की जांच में पता चला है कि तीनों आरोपितों ने फर्जी तरीके से 12 खाते खोले हैं।
ACP प्रियांशु दिवान ने बताया कि अप्रैल 2023 में एक व्यक्ति को फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और उसके द्वारा फेडेक्स के माध्यम से भेजे गए पार्सल में अवैध सामान होने की बात कहकर उन्हें डराया गया और उनसे करीब 9 लाख 52 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए। इसकी शिकायत जब साइबर थाना ईस्ट पुलिस को दी गई तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने इन तीन आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद मुकीम यस बैंक की लाजपत नगर दिल्ली ब्रांच में मैनेजर हैं और उन्होंने अपने रिश्तेदार का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवाया था। मोहम्मद मुकीम के कहने पर सेल्स मैनेजर रोशन कुमार व बैंक कर्मचारी अनिकेश ने यह खाता खोला था। इस खाते को खोलने की ऐवज में दो लाख रुपए लिए गए थे।