हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – एनआईटी क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने वीरवार आज एनआईटी विधानसभा के वार्ड-9 में दो करोड़ रूपए के कार्यो का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि एनआईटी विधानसभा के कार्यो को लेकर लगातार संधर्ष जारी है लेकिन यह सरकार सिर्फ एनआइटी विधानसभा के साथ भेदभाव करने का काम करती आ रही है इनका सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा साबित हुआ है।
विधायक नीरज शर्मा (MLA Neeraj Sharma) ने बताया कि एनआईटी विधानसभा (NIT Assembly) में सीवर ओवरफ्लो, नाले ओवरफ्लो, टूटी सड़कों के कारण दो मौते हो चूंकि है उसके बावजूद यह सरकार की आखें नही खुल रही है। विधायक का कहना था कि अगर सबका साथ सबका विकास का नारा सही होता तो आज मुझे इन कपड़ों में संघर्ष नही करना पड़ता। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मै संघर्ष निरंतर करता रहूंगा। जबतक कि मेरे क्षेत्र के कार्यो के लिए पूरे 28 करोड़ अलाट नही हो जाते है।
इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई भाजपा के नाम पर वोट मांगने आए तो उनसे पूछना क्या उन्होने कभी आपके 100 मीटर की समस्या केन्द्र में उठाई। मेरे संघर्ष के बाद 100 मीटर की दो समस्यो का समाधान हो गया। अगर भाजपा सरकार चाहती तो तीसरी समस्या का समाधान भी हो जाता है। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान मै करवाकर दूंगा। अगर इस कार्यकाल में तीसरी समस्या का समाधान नही हुआ तो आने वाले समय में कांग्रेस सरकार बनते ही इसका समाधान करवाया जाएंगा।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पूर्व वरिष्ठ महापौर मुकेश शर्मा, सुरेश तेवातिया, गिर्राज मुदगिल, इस्लाम खान, ज्ञासी नागर,राजेन्द्र ठाकुर,बाबा, त्रिलांक चंद तंवर,हरिराज, इन्द्रपाल फौजी, लाला खान, जैपी, कुलदीप, डा.एसपी सिंह, ब्रिजलाल यादव,सतीश शर्मा, सत्यवान शर्मा, रामजी लाल फौजी, सुरेन्द्र भारद्धाज, रंजीत शर्मा, यश मुदगिल, पचौरी, पप्पू नागर, डा मनीष, नौरांग लाल शर्मा एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।