हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा में बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण (Cabinet Minister Chaudhary Lakshmi Narayan) पहुंचे। यहां उन्होंने बरसाना की प्रसिद्ध लठामार होली समेत ब्रज के रंगोत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक की। बैठक उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान मंत्री ने कहा कि रंग उत्सव में आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
मेला से पहले चेकिंग के नाम पर स्थानीय दुकानदारों का शोषण नहीं होना चाहिए। व्यवस्थाएं इस प्रकार हो कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पूरे बरसाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा की जद में लाया जाए। अधिकारियों ने मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन और 15 सेक्टर में विभाजित किया गया है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना और विशेष कर महिलाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ/उपाध्यक्ष मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एस.बी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।