हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा
नूंह – उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा (Deputy Commissioner Dhirendra Khargata) ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) 9 मार्च को नगीना स्थित राजकी महाविद्यालय में शाहिद राजा हसन खां मेवाती की 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री बड़कली चौक पर शहीद हसन खां मेवाती के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा शाहिद राजा हसन खां मेवाती (Shahid Raja Hasan Khan Mewati) के सम्मान में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों का जायजा लेने बड़कली चौक पर लगाए जा रहे पंडाल में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एनीमिया से कुपोषित बच्चों के लिए ऑर्थोनेट (मूंगफली मिश्रण स्पिरुलिना) का प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत मेवात जिले के 4 आकांक्षी ब्लॉकों (नूँह 1, नूह 2, पुनहाना 1 व पुनहाना 2) के 6 महीने से 5 वर्ष की आयु के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को ऑर्थोनेट प्रदान किया जायेगा।