हिंदुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – केरिपुबल परिसर बवाना (CRPF Complex Bawana) में कमांडेंट राकेश कुमार सिंह (Commandant Rakesh Kumar Singh) की अध्यक्षता में 194 बटालियन द्रुत कार्य बल ने विश्व महिला दिवस पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अग्रसेन अस्पताल, नरेला के गाइनकॉलजिस्ट डॉ ललिता, संत परमानंद अस्पताल के डॉ सांगे नेगी, ओर्थपेडीक, डॉ संदीप फिजिशियन एवं उनकी टीम ने उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
194 द्रुत कार्य बल एमआई (MI) रूम द्वारा डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाइयों का वितरण किया।
इस अवसर पर शगुन सिंह ने सभी को स्वस्थ रहने के लिए दैनिक जीवन में अच्छे भोजन एवं शारीरिक व्यायाम के महत्व को बताया तथा साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति को कोई बीमारी हो जाती है तो उसे तुरंत उचित चिकित्सा सलाह लेने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉ.ललिता ने एक लैक्चर के माध्यम से महिलाओं के रोग एवं उनसे बचाव के बारे में जागरूक किया। इस शिविर से लगभग 200 जवान एवं उनके परिवारजन लाभान्वित हुए। इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारी , जवान एवं उनके परिवार उपस्थित थे।