हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर (Justice Sureshwar Thakur) का रविवार आज सेक्टर- 16 रेस्ट हाऊस में पहुंचने पर जिला सत्र न्यायाधीश, जिला उपायुक्त, पुलिस कमीशनर व जज साहिबा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगिंदर नर्वत व महासचिव पवन पाराशर, बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने स्वागत किया।
न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर सेक्टर 8 मे जज हाउसिंग कॉलोनी का उद्घाटन करने के लिए आए हुए थे। अब जिला न्यायालय में जज की संख्या लगभग 55 व 60 हो गई है अब तक सेक्टर-15 ए मे 14 जजों के परिवार के लिए निवास बने हुए थे। जो बहुत कम थे।अब पर्याप्त मकान बन कर तैयार हो चुके है।
अधिवक्ताओं व पंजाब एवं हरियाणा के न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर के बीच बार और बेंच का समन्वय बनने पर बातचीत हुई। दोनों की तरफ से एक दूसरे का सहयोग करने व एक दूसरे का सम्मान बनाए रखने की बात कही गई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर दलपत सिंह ने कहा कि अब बार और बेंच के बीच बहस अच्छे मधुर संबंध हैं। अब सभी वकील साथी सभी जजों का बड़ा सम्मान करते हैं और समय सम्मानित भी करते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा व रचित गोयल, पुनीत चौहान अधिवक्ता मौजूद रहे।