हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होते हैं। जिनको खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेलों से अनुशासन की भावना भी जागृत होती है। जो जीवन में तरक्की दिलाने में सहायक होती है। यह बात कांग्रेस पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने खण्ड के गाँव घेंघोला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर लोगों के समक्ष कही। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि खेलने से व्यक्ति स्वस्थ व अनुशासित रहता है।
वर्तमान में खेलों में रोजगार भी सम्भव है। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय भी लिया। खण्ड के गाँव घेंघोला में ग्राम पंचायत द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब एक दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने शिरकत की थी।
जिनके पहुँचने पर आयोजकों द्वारा बुक्के देकर स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया। उक्त प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी नेता पंकज भारद्वाज ने कहा कि खेल से आपसी प्यार व भाई चारा बढ़ता है। तथा व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है। इस अवसर पर कालू सरपंच घेंघोला, एडवोकेट राहुल, सुनील, विकास, अजय, विष्णु, धीरज, मनोज, गौरव, कुलदीप, ताहिर, नौरंग, दीप भारद्वाज, अनिल सैन आदि मौजूद रहे।