हिंदुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक
घरौंडा – कांग्रेस सरकार(congress government) में कश्यप समाज को उचित स्थान व राजनीतिक भागीदारी दी जाएगी। पार्टी की सरकार बनने पर समाज के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ये भरोसा दिलाया है पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने।
हुड्डा आज घरौंडा में हुए राज्य स्तरीय कश्यप समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सम्मेलन में लोगों का उत्साह देखकर हुड्डा ने खुशी जाहिर की और आयोजकों की सराहना की। प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री ने मंडी में ही कांग्रेस नेता सतीश राणा के चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया।सतीश राणा समेत सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का सम्मान की पगड़ी पहनकर स्वागत किया।
भगवान महर्षि कश्यप जी के जयकारों के बीच हुड्डा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का उत्थान हमेशा कांग्रेस की प्राथमिकता रही है। पिछड़ा वर्ग को तमाम कल्याणकारी योजनाओं और आरक्षण का पूर्ण लाभ देने के लिए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही बीसी-ए और बीसी-बी कैटिगरी का गठन किया गया था। आने वाले समय में भी सरकार बनने पर दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया जाएगा। गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट और मकान बनाने की योजना फिर शुरू होगी। छ: हजार बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी और जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पांच सौ में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
इस मौके पर चौधरी उदयभान ने कहा कि बीजेपी ने सरकार ने हमेशा दलित व पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की अनदेखी की है। नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने के लिए कौशल रोजगार निगम जैसी योजनाओं को लागू किया गया। पक्की भर्तियों को खत्म करके बिना आरक्षण वाली नीति लागू की गई।
कांग्रेस सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग के हितों पर हो रहे इस कुठाराघात को रोका जाएगा। इसी तरह कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर वंचित वर्गों को प्रत्येक क्षेत्र में उचित भागीदारी दिलवाने के लिए न्याय अभियान शुरू किया गया है। जाति जनगणना की मांग इसीलिए उठाई गई है, ताकि पिछड़े, दलित व वंचित वर्गों को उनकी संख्या अनुसार भागीदारी व न्याय मिल सके। कांग्रेस ने किसानों को न्याय दिलाने के लिए एमएसपी की गारंटी का ऐलान किया है और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 30 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है। पार्टी की सरकार बनने पर सेना को कमजोर करने वाली अग्निवीर योजना को खत्म करके फिर से फौज की पक्की भर्तियां की जाएंगी।
करीब 4 घंटे देरी से पहुंचे पूर्व सीएम
कश्यप समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दोपहर 12 बजे शिरकत करनी थी लेकिन वह करीब शाम 4 बजे मंच पर पहुंचे और मंच पर पहुंचते ही उन्होंने आए हुए लोगों से देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी।
नहीं जुड़ पाई आशा के अनुरूप भीड़
कश्यप समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय कांग्रेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इसके लिए आयोजकों ने कई दिन पहले तैयारी शुरू कर रखी थी लेकिन सम्मेलन में आशा के अनुरूप भीड़ नहीं जुड़ पाई। सम्मेलन में पीछे की तरफ अधिकांश कुर्सियां खाली दिखाई दी।