हिन्दुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक के कमांडो द्वारा शहर के पटौदी चौक पर कुल 15 मिनट में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान तेज आवाज पटाखा छोड़ने वाली एक बुलेट बाइक, सनरूफ की गाड़ी से बाहर निकालकर सेल्फी ले रहे मनचले बारातियों की दो गाड़ियों को भी इंपाउंड किया गया। एक गाड़ी के शीशे पर लगी काली फिल्म होने पर उसका चालान किया गया। वही एक हाइवा डंपर भी इन इंपाउंड किया गया है जिसकी हाइट गाड़ी की बॉडी से अधिक थी। गौरतलब है कि अगर इस तरह की कार्रवाई की जाए तो यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को एक सबक के साथ-साथ सिख भी मिलेगी। ताकि भविष्य में कंपनी द्वारा बनाए गए वाहन के साथ छेड़छाड़ ने की जाए और इसको बढ़ावा भी नही दिया जाए। एसपी कमांडो टीम के साथ शहर पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।