⇒ हिंदूवादी ने करी आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग
⇒ पुलिस ने तत्काल हटवाए पोस्टर
हिंदुस्तान तहलका / सत्यवीर सिंह
अलीगढ़ – अलीगढ़ में दूषित जगह पर हिंदू देवी देवताओं के पोस्टर लगाने पर शहर का माहौल गरमाया हुआ है। हिंदूवादी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं और उनका आरोप है कि अराजक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए पेशाब करने वाली जगह पर हिंदू देवी देवताओं के पोस्टर लगा दिए। दूषित स्थान पर हिंदू देवी-देवताओं के पोस्टर लगाना सरासर सनातन धर्म का अपमान है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सभी पोस्टर हटवाए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाइ की जाएगी।
माहौल खराब करने का आरोप
हिंदूवादी नेता ज्ञानेंद्र चौहान ने बताया कि अराजक तत्वों ने शहर का माहौल खराब करने के लिए हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर दूषित स्थान पर लगा दी। थाना सिविल लाइंस के विष्णुपुरी इलाके में आरोपियों ने पेशाब करने वाली जगह पर हिंदू देवी देवताओं के पोस्टर लगा दिए। इस तरह से दूषित स्थान पर भगवान के पोस्टर लगाना सनातन धर्म का अपमान है। जिसके चलते हिंदूवादी इसका विरोध कर रहे हैं और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत तत्काल पुलिस से की गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टरों को हटवाया है।
त्योहारों को देखते हुए एलर्ट है पुलिस
महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए पुलिस पूरे जिले में एलर्ट है। जगह-जगह साधी वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है और हर एक संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में जब पुलिस को देवी देवताओं के पोस्टर लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्टर को हटवा दिया।
सीओ थर्ड एएसपी अमृत जैन ने बताया कि पुलिस को पोस्टर लगने की जानकारी मिली थी। इन्हें तत्काल हटवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अराजक तत्व को कानून और शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।