Friday, September 6, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: Aligarh को मिलेगी Airport की सौगात आज; PM Modi आजमगढ़...

UP News: Aligarh को मिलेगी Airport की सौगात आज; PM Modi आजमगढ़ से करेंगे वर्चुअली लोकार्पण

➡लखनऊ के लिए सीधे अलीगढ़ से मिलेगी उड़ान

हिन्दुस्तान तहलका / सत्यवीर सिंह

अलीगढ़ – अलीगढ़ के बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट की सौगात जिला वासियों को रविवार को मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगेजिसके बाद अलीगढ़ से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। व्यापारियों और जिले के लोगों को दिल्ली लखनऊ जाने के लिए सीधे उड़ान मिल सकेगी।

प्रधानमंत्री रविवार को आजमगढ़ में मौजूद रहेंगे। यहां से वह यूपी के पांच एयरपोर्ट का लोकार्पण करने जा रहे हैं। इन पांच एयरपोर्ट में धनीपुर स्थित अलीगढ़ एयरपोर्ट भी शामिल है। उद्घाटन समारोह के दौरान अलीगढ़ में जिले के प्रभारी मंत्रीराज्यमंत्री संदीप सिंहजनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिनकी देखरेख में सारा कार्यक्रम पूरा किया जाएगा।

पहले 19 सीटर विमान की मिलेगी सुविधा

जिलाधिकारी विशाख की देखरेख में एयरपोर्ट के उद्घाटन की सारी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। रविवार को पीएम एयरपोर्ट का लोकार्पण कर देंगेजिसके बाद लखनऊ से चलकर पहला विमान अलीगढ़ आएगा। इसके बाद सोमवार से यहां हवाई सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। अलीगढ़ से लखनऊ आने जाने के लिए 19 सीटर विमान की सुविधा अलीगढ़ वासियों को दी जाएगी। शुरूआत में लखनऊ के लिए ही उड़ान रखी गई है। इसका किराया 1500 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक रहेगा और एक घंटे में यह दूरी तय की जाएगी। वर्तमान में मैनुअली बुकिंग की जा रही है। इसके बाद सारी सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी।

चप्पे-चप्पे पर निगरानीमजिस्ट्रेट तैनात

एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह को देखते हुए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। हर कदम पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैंइसके साथ ही मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है। डीएम के जारी पत्र के अनुसार एसीएम सेकंड संजय मिश्रा के साथ पीओ डूडा कौशल कुमार व्यवस्थाएं संभालेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर के साथ नायब तहसीलदार प्रियंका शर्मा वीआईपी दीर्घा की जिम्मेदारी संभालेंगी। अपर उप जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद अमान और सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार मीडिया गैलरी की व्यवस्था संभालेंगे। उपसंचालक चकबंदी डॉ गजेंद्र पाल सिंह और नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार दर्शक दीर्घा में रहेंगे। इसके साथ अन्य अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागीमुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह और डॉ दिनेश तोमर और ईडीएम मनोज राजपूत कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »