➡दोनों जौनपुर के रहने वाले हैं
हिन्दुस्तान तहलका / ब्यूरो
भदोही – उत्तर रेलवे के जंघई वाराणसी रेलखंड स्थित परसीपुर स्टेशन पर सोमवार की सुबह प्रयागराज जाने वाली डेमो ट्रेन के सामने पटरी पर लेट कर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही थी। दोनों जौनपुर के रहने वाले थे।
रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ था शव
बता दें कि परसीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगलों की आत्महत्या की सूचना पर चौरी पुलिस एवं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव के पास से के मोबाइल और एक आधार कार्ड भी बरामद किया। साथ ही शव की पहचान विकास (21) पुत्र राजेंद्र प्रसाद जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के भाटकिन गांव का निवासी के रूप में की। जबकि युवती की पहचान प्रिया (20) पुत्री मक्खन बनवासी मरियाहू थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव की निवासी के रूप में की थी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे लड़के के परिजनों ने दोनों शवों को पहचाने के बाद चीख-पुकार मच गई। बता दें कि मृतक विकास तार वायरिंग का कार्य करता था।
आधार कार्ड से हुई पहचान
वहीं, शव काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा। पुलिस ने दोनों शवों के पास से एक-एक मोबाइल और आधार कार्ड मिला। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान कर मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी। सूचना पर लड़के के परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों शव की शिनाख्त की। बता दें कि मृतक चार भाई दो बहन में दूसरे नंबर का था। जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवती के परिजन अभी तक नहीं पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।