हिंदुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को भारतीय सेना की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 117 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस भारतीय सेना रक्तदान शिविर को लेकर रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
यह जानकारी भारतीय सेना दिल्ली कैंट (Indian Army Delhi Cantt) से आए सूबेदार एलबी अलंदा ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाती रहती है। देश के लिए लड़ाई लड़ने वाले भारतीय सेना के जवानों के लिए यह रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि तावडू में भारतीय सेना का यह पहला कैंप लगाया गया है। जिसमें रक्तदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। उन्होंने बताया कि इस पहले कैंप में 117 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस दौरान समाजसेवी सुशीला शर्मा ने 38वीं बार रक्तदान किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला गुरूग्राम प्रधान मनीता गर्ग ने भी 9वीं बार रक्तदान किया। दोनों ने रक्तदाताओं को संदेश दिया कि रक्तदान करने से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त किसी मशीन से नहीं बनाया जा सकता। यह केवल जीव के द्वारा ही दूसरे जीव के प्राण बचाने के काम आ सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।