⇒ दिल्ली के यूट्यूबर सागर ठाकुर को गुरुग्राम बुलाकर पीटा
⇒ मुनव्वर फारूखी को लेकर किया था ट्रोल
हिंदुस्तान तहलका / ब्यूरो
गुरुग्राम – बिग बॉस विनर एल्विश यादव (bigg boss winner elvish yadav) और उनके कुछ साथियों के खिलाफ यूट्यूबर के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-53 के एक मॉल में मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एल्विश को कथित तौर पर मारपीट करते देखा जा सकता है। शिकायतकर्ता सागर ठाकुर ने दावा किया कि यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सागर ठाकुर एक ‘कंटेंट क्रिएटर’ हैं, जिनके यूट्यूब पर 16 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, इंस्टाग्राम पर आठ लाख 90 हजार फॉलोअर्स और एक्स पर ढाई लाख फॉलोअर्स हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि मामले में जांच जारी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
विवाद कुछ दिन पहले मुंबई में हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के मैच के बाद हुए एक घटनाक्रम से शुरू हुआ। एल्विश यादव भी यहां एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ खेलते दिखे थे। एल्विश यहां कॉमेडियन और बिग बॉस-17 विनर मुनव्वर फारूकी के साथ घूमते-फिरते नजर आए। हालांकि, बाद में एल्विश ने इशारों-इशारों में मुनव्वर को दोगला बताया था।
एल्विश यादव के इस वीडियो को मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और साथ में कैप्शन में लिखा- एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात। एल्विश को यह बात पसंद नहीं आई। एल्विश यादव ने भी पीड़ित के इसी एक्स पोस्ट को शेयर किया और लिखा- भाई तू दिल्ली में ही रहता है, सोचा याद दिला दूं। इसके बाद पीड़ित ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें वह 10 बजे रात को गुरुग्राम के लिए निकला था। जहां उसकी एल्विश यादव से मुलाकात होनी थी।