हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना बिजली विभाग (Sohna Electricity Department) ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर लगाम कसना आरम्भ कर दिया है। विभाग ने 5 हजार से ज्यादा राशि होने पर वसूली अभियान छेड़ दिया है। जिसके लिए विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं के घरों व दुकानों में पहुँचकर वसूली करने में जुटे हैं। जिसके लिए विभाग ने टीम का भी गठन किया है। वहीं ऐसा होने से डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं में हड़कम्प व बेचैनी व्याप्त है।
विदित है कि सोहना बिजली विभाग (Sohna Electricity Department) का करीब 41 करोड़ रुपये की राशि डिफाल्टर उपभोक्ताओं के जिम्मे वर्षों से बकाया है। जिसकी अदायगी उपभोक्ताओं ने आज तक भी नहीं की है। ऐसे उपभोक्ताओं में निजी व सरकारी उपभोक्ता शामिल हैं। वहीं विभाग ने डिफॉल्टरों से बकाया राशि वसूलने की मुहिम छेड़ दी है। वसूली करने के लिए कई टीमों का गठन भी किया गया है। जो उपभोक्ताओं से वसूली करने में जुटी हुई हैं।
रिकॉर्ड हुई वसूली
बिजली विभाग ने फरवरी माह में 22 करोड़ रुपये की वसूली करके रिकॉर्ड कायम किया है। जबकि 6 मार्च तक करीब 10 करोड़ की वसूली की है। सरकारी विभागों से कुल 8 करोड़ की वसूली की है। जिनके जिम्मे कोई भी राशि बकाया नहीं है।
क्या कहते हैं कार्यकारी अभियंता
बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास यादव कहते हैं कि विभाग 5 हजार से ज्यादा राशि होने पर घर घर जाकर वसूली करने में लगा है। जिसके लिए टीम गठित की गई हैं। चोरी पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। ऐसे लोगों की काफी शिकायतें मिल चुकी हैं। विभाग का लक्ष्य मार्च माह में 2 करोड़ की चोरी पकड़ना होगा।