Saturday, July 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeअन्य राज्यHaryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ;...

Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ; 52 यात्रियों की बस को किया करनाल से अयोध्या रवाना

हिंदुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक

करनाल – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन, श्री हरमिंद्र साहिब गुरुद्वारा, श्री पटना साहिब गुरुद्वारा, काशी-विश्वनाथ के दर्शन करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत एक पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल पर पंजीकृत श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। पोर्टल पर अब तक करीब 700 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को करनाल में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रभु श्रीराम लला के दर्शन के लिए करनाल से अयोध्या जाने वाली तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पहली बस को किया रवाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस योजना के अंतर्गत पहली वोल्वो बस जिसमें 52 यात्रियों को बैठाकर करनाल से अयोध्या के लिए रवाना किया है। आज रात को यह लोग लखनऊ में रहेंगे और सात मार्च को अयोध्या में जाकर मंदिर के दर्शन करेंगे। फिर कल रात्रि को लखनऊ में ठहराव होगा और परसों दोपहर तक वापस लौट आएंगे।

पहले करना होगा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसको पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है अलग-अलग स्थान से अभी तक 700 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें पटना साहिब गुरुद्वारा, काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन खोला जाएगा। ताकि और यात्री भी देश में किसी भी स्थान पर जाने के लिए इच्छुक होंगे तो जा सकते हैं।

तीर्थस्थानों पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु कर सकें अपना रजिस्ट्रेशन

मनोहर लाल ने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत यात्रियों को अयोध्या दर्शन, श्री हरमिंद्र साहिब गुरुद्वारा, श्री पटना साहिब गुरुद्वारा, काशी-विश्वनाथ मन्दिरों का दर्शन करवाया जाना शामिल है। इसके अलावा अन्य  तीर्थ स्थानों के लिए भी धीरे-धीरे पोर्टल खोलेंगे ताकि और तीर्थयात्री जो देश में अन्य तीर्थस्थानों पर जाने के इच्छुक हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें। अभी रजिस्ट्रेशन के लिए एक लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम आय वाले तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। परंतु कई लोगों का अनुरोध है कि कुछ किराया राशि अथवा शुल्क आदि लेकर अन्य लोगों को भी इस योजना में कुछ न कुछ सुविधा दी जाए, क्योंकि सामूहिक जाने का अपना एक आनंद होता है, इस पर विचार किया जा रहा है।

यह रहे उपस्थित

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़, उपायुक्त अनीश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »