⇒ विधायक ने सेक्टर 12 के लखपति दीदी महासम्मेलन में की शिरकत
हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेंद्र गुप्ता (MLA Narendra Gupta) ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के कल्याण लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश की लाखों महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। लखपति दीदी योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को दिया जाएगा। विधायक नरेंद्र गुप्ता आज बुधवार को सेक्टर 12 के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “लखपति दीदी महासम्मेलन” में महिलाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तिकरण के मिशन के तौर पर लांच की गई है। इसके तहत प्रशिक्षित महिलाओं के प्रति वर्ष एक लाख से अधिक कमाई का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत दो करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन योजना की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ कर दिया। योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, एसडीएम बड़खल अमित मान, बीडीपीओ कुमारी दीपिका शर्मा, तहसीलदार करण, सीडीपीओ मंजू, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।