हिंदुस्तान तहलका / अंकित मंगला
तावडू – सदर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बिस्सर अकबरपुर में दबंगों द्वारा एक प्लॉट के चौंक में रख तीन डीजे का सामान जलाने व एक गाड़ी को तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी कीमत क़रीब नौ लाख रुपए बताई गई हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 16 नामजद के खिलाफ़ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। हालांकि सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। प्रशासन के इस ढुल मुल रवैया को देख पीड़ित पक्ष में प्रशासन के प्रति भारी रोष पनप रहा हैं।
निवासी गांव बिस्सर अकबरपुर राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डीजे का काम करता हैं, गत 18 फ़रवरी की सुबह दबंगों ने उसका तीन डीजे का सामान सुशील के प्लॉट के चौंक पर रख जलाकर राख कर दिया। साथ ही दबंगो ने एक गाड़ी को भीं बुरी तरह तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। इस वारदात निवासी गांव बिस्सर अकबरपुर जयभगवान, प्रदीप, राजेन्द्र, सचिन, भोला, वीर सिंह, निक्की, मनीष, प्रवीन, लाला, नरेन्द्र, नितेश, विकास, अमरजीत व महीपाल सहित अंकित ने अंजाम दिया है।
हालांकि बिरादरी तौर पर समझौते की बात चल रही थी, लेकिन नहीं हो सका।
एएसआई दया किशन ने बताया कि पीड़ित राजेश की शिकायत पर सोलह नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं। पीड़ित का आरोप गलत है। जांच निष्पक्ष होगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएंगी।