डीडीआरएफ की टीम के महिला की बचाई जान
हिंदुस्तान तहलका/ राहुल कुमार
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक महिला यात्री घोड़े से गिरकर घायल हो गई। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ की टीम ने महिला का रेस्क्यू किया।
डीडीआरएफ टीम की कार्यकुशलता एवं तत्परता से घायल बुजुर्ग महिला की जान बच पाई। टीम ने महिला को सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला की पहचान शकुन्तला देवी (65 वर्ष ) के रूप में हुई है और वो इंदौर की रहने वाली है।
शकुन्तला देवी अपने परिवार के साथ इंदौर से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आई थी। उम्र अधिक होने के कारण वो पैदल नहीं चल सकती थी। इसके लिए उन्होंने घोड़े का सहारा लिया। जब वो गौरीकुंड गेट पर पहुंची तो वो घोड़े से गिर गई। वह से गुजर रहे यात्री ने इसकी सूचना डीडीआरएफ गौरीकुंड टीम को दी। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ गौरीकुंड टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घायल शकुन्तला देवी को स्ट्रेचर के माध्यम से उपचार हेतु गौरीकुंड अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार कर शकुन्तला देवी को हायर सेंटर सोनप्रयाग के लिए रेफर कर दिया। शकुन्तला देवी के परिजनों के मदद करने के लिए डीडीआरएफ की टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।