हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – माजरा एम्स शिलान्यास समारोह में भाग लेने आये उपमुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत सिंह चौटाला JJP के वरिष्ठ युवा नेता विपिन यादव माजरा के निवास पर रुके ओर जलपान भी किया। दुष्यंत चौटाला बड़े आत्मीयता भाव से पूरे परिवार से मिले और नवजात बच्चे को आशीर्वाद भी दिया। अपने निवास पर पहुँचने पर विपिन यादव ने समर्थकों की फ़ौज के साथ दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया। Dushyant Chautala ने कहा कि विपिन यादव उनके कर्मठ साथी है और हमेशा ही पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते है। उनके सम्मान में कभी कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। श्री चौटाला ने कहा कि माजरा में एम्स का निर्माण होना इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है तथा उन्होंने ओर उनकी पार्टी ने भी हमेशा यहाँ एम्स स्थापित करने की पैरवी की थी।