हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – प्रबुद समाजसेवी ओर बावल विधानसभा क्षेत्र से से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर सजंय मेहरा ने कहा कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को एक बार फिर से अहीरवाल की भूमि से 2024 का चुनावी शंखनाद करेंगे और साथ साथ इस क्षेत्र को एम्स जैसी बड़ी परियोजना का तोहफा देंगे। सजंय मेहरा ने कहा कि अहिरवाल क्षेत्र की समस्त जनता इस तोहफे के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का बारम्बार आभार जताती है। सजंय मेहरा ने 16 फरवरी को एम्स शिलान्यास समारोह के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण देते हुए कहा कि इस इलाके के सभी वर्गों के लोग 16 फरवरी को माजरा पहुंचे।