हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद। बादशाह खान अस्पताल अपनी खामियों के लिए मशहूर है और आए दिन इसके किस्से सुनने को मिलते है। ताजा किस्सा नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम 2 डी-ब्लॉक के संचालक किशन लाल बजाज ने बताया है। उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग को कुत्ते ने काट लिया था और उसे बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज 18 दिन बीतने के बाद इलाज तो दूर उल्टा उस बुजुर्ग के पैर में कीड़े पड़ गए है और नौबत पैर काटने तक की आ गई है। उन्होंने जब डॉक्टरों से इस बारे में पूछा तो वो काई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और आखिरकार बुर्जुग की दयनीय हालत और उसकी अनमोल जिन्दगी बचाने के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशन लाल बजाज ने बताया कि वैसे तो बीके अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। मरीजों को रेफर करने का धंधा चलता है और पैसे दो तो सभी काम यहीं हो जाते है क्योकि पूरे अस्पताल पर दलालों का कब्जा है।
Faridabad News: यमराज के पास जल्दी पहुंचना है तो Badshah Khan Hospital आ जाओ: Kishan Lal
RELATED ARTICLES