अरण्य घोष को मैन ऑफ द मैच किया घोषित
हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
फरीदाबाद। क्रिक गियर कप 7वां ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर-13 डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच माही क्रिकेट अकादमी और स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में माही क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया। यह मैच 40 ओवर का था और स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 39.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 140 रन का लक्ष्य दिया। स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कनिष्क ने 54 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 43 रन शौर्य डुडेजा ने 60 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाए। माही क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन घोष ने 8 ओवर में 2 मैडेन 18 रन देकर 4 विकेट अमृत यादव और अखिलेश यादव ने 2/2 विकेट प्रणय उप्पल व आनंद कुमार ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए माही क्रिकेट अकादमी ने 37.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाकर जीत गई। माही क्रिकेट अकादमी की ओर से वंश दायमा ने 75 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 58 रन अखिलेश कश्यप ने 40 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट अकादमी की ओर से नैतिक प्रजापति, शौर्य डूडेजा और कनिष्ठ ने 2/2 विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अरण्य घोष और फाइटर ऑफ द मैच कनिष्क को घोषित किया गया।
Faridabad News: माही क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया
RELATED ARTICLES